नमस्ते दोस्तों मे अंकुर त्यागी मेरी पहली कहानी एक सपना वो भी अधुरा ! है इस कहानी मे एक परिवार के सपने को पूरा करने की कोशिश
Share:

नमस्ते दोस्तों मे अंकुर त्यागी मेरी पहली कहानी एक सपना वो भी अधुरा ! है इस कहानी मे एक परिवार के सपने को पूरा करने की कोशिश

READING AGE 18+

Kavi Ankur Akki Tyagi Realistic Urban

0 read

मे अपने घर से निकलीं ही थी की मूझे एक आवाज आती है मुझे वो आवाज जानी पहचानी सी लगती है वो आवाज मेरी बहन की थी वो वहन जो एक साल पहले मर गई थी मुझे लगता है कि मेरी बहन अभी जिंदा हे जब मेरी बहन मरी थी तो हमें उसकी लाश भी नहीं मिली थी उस बजह से मुझे लगा मेरी बहन अभी जिंदा हे चलो छोड़ो उस कि बातों को मे लेकर चलता हूँ आपको अपने घर मेरे घर मे मै और मेरी बूढ़ी माँ ही है हमें जो आस थी वो थी अपनी बहन की वो भी भगवन ने उसे उप्पर बुला लिया रह गई मे मे भी एक लड़की क्या करुँ कुछ कर भी नहीं सकती एक लड़की क्या कर सकती हे बताओ समाज का डर और अपना घर मेरे बाद् माँ का क्या होगा ये सब सोच कर पागल हो जाती हूँ मेरा भी मन करता हे की शहर जाऊ और मज़े करुँ और लड़कियों की तरह पर क्या करुँ माँ हे वो भी बूढ़ी हे जो कुछ कर नहीं सकती मे ही हूँ जो भी हूँ एक दिन मैंने सोचा था की शहर हो आऊं और मे चल दी पर आधे रास्ते ही पहुची थी मुझे माँ की याद आ गई मेरे बाद् माँ का क्या होगा मे बापस आ गई मे अपने माँ से बहुत प्यार भी करती थी एक दिन मेरी माँ की तबीयत
बहुत ज्यादा ख़राब हो गई और मे घावरा गई की मेरा क्या होगा मे कहा जाउंगी अगर माँ को कुछ हो गया तो समाज मुझे जीने भी नहीं देगा मे ये सब सोच कर रोने लगी और बहन को याद करने लगी अगर वो जिंदा होती तो हमें ये दिन देखने नहीं पड़ते हम शहर मे होते और मे भी कुछ कर रही होती /आगे-

Unfold

Tags: othersdramatwistedlightheartedseriousmysterygeniuslosercrimepoor to rich
Latest Updated

मेरे साथ ये होना ही था जो कुदरत ने बनाया हे वो एक ना एक दिन जाएगा मे ये सब सोच कर चुप हो गई और काम पे लग गई और मेरी माँ की तबीयत बहुत ही खराब होती जा रही थी एक दिन माँ भी मर गई उस दिन मे माँ और बहन दोनों को याद करके बहुत रोइ पर क्या करती जिसको जाना था वो भी चलें गए मे एक दम अनाथ हो गई मेरा कोई भी नहीं था मे अपने चाचा के यहाँ चली गई मुझे वहां कुछ……

Comment

    Navigate with selected cookies

    Dear Reader, we use the permissions associated with cookies to keep our website running smoothly and to provide you with personalized content that better meets your needs and ensure the best reading experience. At any time, you can change your permissions for the cookie settings below.

    If you would like to learn more about our Cookie, you can click on Privacy Policy.